IANS

लोकपाल उम्मीदवारों की सूची 28 फरवरी तक तैयार हो : सर्वोच्च न्यायालय

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को लोकपाल खोज समिति को लोकपाल नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची फरवरी के अंत तक तैयार करने को कहा। शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश रंजन प्रकाश देसाई इस समिति की अध्यक्ष हैं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने खोज समिति को उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची तैयार करने की कवायद पूरी करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया।

अदालत ने केंद्र सरकार को खोज समिति को काम शुरू करने के लिए कार्यालय की जगह, मानवशक्ति समेत बुनियादी सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

उम्मीदवारों की सूची प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को सौंपी जाएगी। चयन समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश बतौर सदस्य शामिल हैं।

चयन समिति सूची में से एक उम्मीदवार का चयन लोकपाल के रूप में करेगी।

लोकपाल खोज समिति के सदस्यों में न्यायमूर्ति सखा राम सिंह यादव, रणजीत कुमार, अरुं धति भट्टाचार्य, डॉ. ललित के. पंवार, शब्बीर हुसैन एस खंडवावाला, ए. सूर्य प्रकाश और डॉ. ए.एस. किरन कुमार शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close