IANS

मप्र में मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के लिए पुलिस अफसर होंगे जिम्मेदार

भोपाल, 17 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में मादक पदार्थो के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर इस पर रोक लगाई जाने के पुलिस महानिदेशक निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि जहां भी अवैध बिक्री होते पाई जाती है तो वहां के पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से जारी किए गए निर्देशों का संवाददाताओं को ब्यौरा कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने दिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थो के अवैध गोरखधंधों, अवैध शराब की बिक्री, नाइट्रावेट से लेकर अफीम, गांजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थो के फल-फूल रहे अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रदेशभर में तत्काल मुहिम शुरू करे। जिन क्षेत्रों में इनकी अवैध बिक्री होती पाई जाए, वहां के पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो।

कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थो के गोरखधंधों व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके हैं। कई युवा इसकी चपेट में आकर तबाह हो रहे हैं। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी मादक पदार्थो की अवैध बिक्री व सेवन है। स्कूल व कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। कमलनाथ ने सरकार की मंशा जाहिर करते हुए कहा है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े, बिक्री करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जुए-सट्टे के अवैध अड्डों व उससे जुड़े लोगों एवं गुंडे-बदमाशों के खिलाफ भी मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध वसूली से लेकर मकान-दुकान खाली कराने का धंधा करने वालों को भी कतई बख्शा नहीं जाए और इनके अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद किया जाए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close