मप्र विधानसभा का सत्र फरवरी में, सत्रावधि बढ़ाने की मांग
भोपाल, 17 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फरवरी में होने वाला है। यह सत्र चार दिवसीय होगा, राज्य के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। चार दिवसीय यह सत्र 21 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का पत्र लिखा है।
भार्गव ने मांग की है कि अविलंब लोक महत्व के विषय किसानों की कर्जमाफी, फसल प्रभावित होने, उचित मूल्य पर उपज की खरीदी सहित महत्वपूर्ण विषयों पर तीन बैठकों में चर्चा नहीं हो पाएगी, लिहाजा सत्र की अवधि बढ़ाकर 15 दिवस की जाए।
विधानसभा का पहला सत्र सात से 11 जनवरी तक आयोजित किया गया था, मगर यह सत्र 10 जनवरी को ही खत्म हो गया था। अब दूसरा सत्र होने जा रहा है। आगामी सत्र में भी हंगामे के आसार बने हुए हैं।