राजनीति के चाणक्य को हुआ Swine Flu, राजनाथ ने की जल्द ठीक होने की कामना
देश में कड़ाके की ठंड के साथ Swine Flu ने भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। स्वाइन फ्लू का तांडव राजस्थान में ज्यादा देखने को मिल रहा है, हर कोई इससे परेशान है। स्वाइन प्लू की चपेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ गए हैं। इसके चलते उनका उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से दी।
अमित शाह को सीने में दर्द सांस की तकलीफ के चलते एम्स में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया की उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा और आप सभी के प्रेम व शुभकामनाओं से मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।”
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
इतना ही नहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमित शाह के जल्दी ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीत करते हुए लिखा, “अमित भाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं।” साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमित शाह को देखने अस्पताल पहुंचे।
अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूँ। https://t.co/10N4B1ZIkH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2019