जेआईएफएफ को वित्तीय सहयोग देगा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ), 2019 को भारतीय पैनोरमा फिल्म पैकैज के अलावा 500,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगा।
जेआईएफएफ का दूसरा संस्करण झारखंड के रांची में एक फरवरी से लेकर तीन फरवरी तक आयोजित होगा। इसका आयोजन नवभारत निर्माण संघ (एनजीओ) द्वारा किया जा रहा है।
पीआईबी ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम स्थल को किराए पर लेने, प्रोजेक्शन और साउंड सिस्टम चार्ज, ब्रोशर और निमंत्रण कार्ड की छपाई की लागत, और प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया दोनों में महोत्सव के प्रचार की लागत को पूरा करने के लिए मंत्रालय 500,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। आयोजकों को अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
मंत्रालय महोत्सव के लिए बच्चों के सेक्शन, लघु फिल्मों/ वृत्तचित्रों और फीचर फिल्मों के सेक्शन में भारतीय पैनोरमा फिल्म्स का एक पैकेज भी प्रदान करेगा।
जेआईएफएफ में झारखंड की नापुरी, संथाली, कोरथा और कुमली भाषाओं में बनी फिल्में भी दिखाई जाएंगी।