आस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में वोज्नियाकी, स्टीफंस
मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और अमेरिकी की स्लोने स्टीफंस ने यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। डब्ल्यूटीए रैंकिग में तीसरे स्थान पर काबिज वेज्नियाकी ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में स्वीडन की जोहाना लार्सन को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी।
वेज्नियाकी ने रैंकिंग में 75वें पायदान पर मौजूद खिलाड़ी को मात देने में केवल 66 मिनट का समय लिया।
डेनमार्क की खिलाड़ी ने पहले सेट की दमदार शुरुआत करते हुए पहले सात मिनट में ही 3-0 की बढ़त बना ली। लार्सन ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाई।
वेज्नियाकी ने इस मैच में 19 विनर लगाए और 12 अनफोर्सड एरर किए जबकि लार्सन केवल 13 विनर लगाने में कामयाब हो पाई और उन्होंने कुल 26 अनफोर्सड एरर किए।
तीसरे दौर में वोज्नियाकी का मैच शुक्रवार को रूस की मारिया शारापोवा या स्वीडन की ही रेबेका पीटरसन से होगा।
एक अन्य दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की स्लोने स्टीफंस ने हंगरी की टिएमा बाबोस को मात दी।
2017 में अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली स्टीफंस ने बाबोस को आसानी से 6-3, 6-1 से पराजित किया।
स्टीफंस को तीसरे दौर में क्रोएशिया की पट्रा मार्टिक से सामना होगा।