IANS

मेघालय के मुख्यमंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे

शिलांग, 16 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 व कोयला मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

संगमा गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और व उनकी पहली मुलाकात गृहमंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को निर्धारित है।

संगमा ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “गृहमंत्री ने हमें शुक्रवार को मिलने का समय दिया है। हम शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं।”

कोनराड संगमा की अगुवाई में सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाएगा।

संगमा ने कहा, “हम राज्य के नागरिकों व पूर्वोत्तर के लोगों की चिंताओं को रखेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल कई मुद्दों पर चर्चा करेगा। इसमें मेघालय को माइंस व मिनरल्स (डेवलेपमेंट एंड रेग्युलेशन)एक्ट, 1957, कोल माइंस नेशनलाइजेशन एक्ट 1973 के दायरे से छूट व राष्ट्रीय खेल 2022 पर चर्चा शामिल है।

मेघालय मंत्रिमंडल पहले ही नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में एक आधिकारिक प्रस्ताव पारित कर चुका है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close