पेटर चेक फुटबाल से लेंगे संन्यास
लंदन, 16 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) आर्सेनल से खेलने वाले पेटर चेक इस सीजन की सामप्ति के बाद फुटबाल से संन्यास लेंगे। बीबीसी के अनुसार, 36 वर्षीय चेक जून 2015 में चेल्सी से आर्सेनल में शामिल हुए थे। वह चल्सी के लिए कुल 11 वर्षो तक खेले।
चेक ने कहा, “प्रीमियर लीग में 15 वर्षो तक खेलने और हर संभव ट्रॉफी जीतने के बाद मुझे लगता है कि मैंने वह सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, जो मैंने तय किए थे। मैं आर्सेनल में कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और उम्मीद है कि इस सीजन के अंत में एक और ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहूंगा। पेशेवर फुटबाल में मेरा यह 20वां साल है और मैं समझता हूं कि यह संन्यास की घोषणा करने का बिल्कुल सही समय है।”
चेल्सी के साथ चेक ने 2012 में यूरोपीय चैम्पियंस लीग को खिताब भी अपने नाम किया था। अक्टूबर 2006 में उनके सिर पर चोट लगी थी और वह तीन महीनों के लिए मैदान से बाहर रहे थे। इसके बाद से वह हमेशा मैदान पर हेडगिएर में दिखे।
उन्होंने चेल्सी के साथ कुल 13 ट्रॉफी जीती, जिसमें चार ईपीएल खिताब शामिल हैं।