IANS

पिल्लों की हत्या के आरोप में 2 नर्सिग छात्राएं गिरफ्तार

कोलकाता, 16 जनवरी (आईएएनएस)| एक वीडियो में कथित रूप से राज्य द्वारा संचालित ‘नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेड एंड हॉस्पिटल’ में पिल्लों की बेरहमी से पिटाई करती नजर आईं दो नर्सिग छात्राओं को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान हुई है। ‘नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेड एंड हॉस्पिटल’ में मौतुशी मंडल प्रथम वर्ष और शोमा बर्मन द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक द्वैपायन विश्वास ने कहा, “हमने नर्सिग छात्राओं की पहचान प्रछम वर्ष की छात्रा मौतुशी मंडल और दूसरे वर्ष की छात्रा शोमा बर्मन के रूप में की है, जिन्हें वीडियो में देखा गया। उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच अभी चल रही है।”

एक सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पिल्लों को मारने का गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें अंताली पुलिस थाने में हिरासत में ले लिया गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close