IANS

‘मैं कमलनाथ बोल रहा हूं, किसान कर्जमाफी का आवेदन करें’

भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता की कमान संभालते ही 17 दिसंबर, 2018 को सबसे पहला फैसला किसानों की कर्जमाफी का लिया था और उसे अमल में लाने की मंगलवार को शुरुआत हो गई। किसान कर्जमाफी के आवेदन भराए जाने लगे हैं। कमलनाथ ने किसानों के नाम एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि किसान आवेदन कर कर्जमाफी योजना का लाभ लें।

कमलनाथ ने अपने वीडियो संदेश में किसानों का अभिवादन करने के बाद कहा, “मैं कमलनाथ बोल रहा हूं, सभी किसानों को नए साल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार सरकार बनने पर सबसे पहला फैसला किसानों की कर्जमाफी का लिया। किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ कर दिए गए हैं, जिन किसानों का 31 मार्च 2018 तक एनपीए, कालातीत ऋण था या 12 दिसंबर, 2018 तक जिन किसानों ने आंशिक या पूरा कर्ज पटा दिया था, उन किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।”

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा कि इस ‘जय किसान ऋण मुक्त योजना’ से राज्य के 55 लाख किसान लाभान्वित होंगे और 50 हजार करोड़ के फसल ऋण माफ होंगे। इस योजना के तहत किसानों के लिए तीन रंग में आवेदनपत्र (फॉर्म) जारी किए गए हैं, सूची दो रंग की है। जिन किसानों के बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़े हैं, उनकी सूची हरे रंग की है और जिनके खाते आधार से जुड़े नहीं हैं, उनकी सूची सफेद रंग की है। इसलिए जिस रंग की सूची में किसान का नाम है, उसे उसी रंग का फॉर्म भरना है। जिन किसानों का नाम दोनों सूची में नहीं है, उन्हें गुलाबी रंग का फॉर्म भरना होगा।

कमलनाथ ने किसानों से कहा है कि आवेदन जमा करने पर उन्हें पावती रसीद मिलेगी, इसलिए वे उस रसीद को जरूर लें। साथ ही किसान आवेदन में कोई गलती या त्रुटि न करें। 22 फरवरी से खातों में कर्ज की राशि जमा होना शुरू हो जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close