IANS

मुक्केबाजी : स्टांजा कप के लिए राष्ट्रीय कैम्प शुरू, 60 महिला खिलाड़ी शामिल

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| देश की शीर्ष महिला मुक्केबाजों सहित कुल 60 खिलाड़ी बुल्गारिया में होने वाले स्टांजा कप की तैयारी के लिए राष्ट्रीय राजधानी स्थिति आईजी स्टेडियम में लगाए जा रहे राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा ले रही हैं। इन खिलाड़ियों में एमसी मैरी कॉम जैसी दिग्गज मुक्केबाज भी हैं। उन्होंने बीते साल नवंबर में भारत में ही आयोजित आईबा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली भारत की बाकी तीन खिलाड़ी भी इस शिविर में शिरकत कर रही हैं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने उन मुक्केबाजों को भी शिविर में शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में कर्नाटक के विजयनगर में आयोजित तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था।

इसी के साथ बीएफआई ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले अली कमर को भी मुख्य कोच का कार्यभार सौंप दिया है। वह हालांकि टीम के लिए नया चेहरा नहीं हैं। वह सहायक कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़ थे जिन्हें अब पदोन्नति दे दी गई है। वह पूर्व कोच शिव सिंह का स्थान लेंगे।

अली को कोच नियुक्त करने पर बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “हम युवा और डायनामिक प्रशिक्षकों में निवेश करना चाहते हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी करना है। अली कमर काफी लंबे समय से देश की सेवा की है, पहले मुक्केबाज के तौर पर और अब कोच के तौर पर।”

शिविर में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाजों को 10 लोगों का सपोर्ट स्टाफ मिलेगा। इन मुक्केबाजों का लक्ष्य 13 से 28 फरवरी के बीच बुल्गारिया में शुरू हो रहे स्टांजा कप में अच्छा प्रदर्शन करना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close