भारतीय स्पोर्ट्स एडवोकेट सिंघानिया आईएएएफ स्वतंत्र चुनाव पैनल में शामिल
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व एथलेटिक्स की नियामक संस्था-अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने मंगलवार को भारतीय स्पोर्ट्स एडवोकेट विदुषपत सिंघानिया को अपने स्वतंत्र चुनाव पैनल मे चुना है। सिंघानिया इस पांच सदस्यीय पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। इन पांच सदस्यों को आईएएएफ काउंसिल ने चुना है।
आईएएएफ के नियमों के मुताबिक इन सभी सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का होगा। यह पैनल जनवरी 2019 में अपना काम शुरू कर देगी। इसी की देखरेख में 2019 तथा 2023 में आईएएएफ कांग्रेस के चुनाव होंगे।
पैनल मे शामिल अन्य चार सदस्य बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के है।
उल्लेखनीय है कि सिंघानिया राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड मे सलाहकार भी हैं। वह दिल्ली स्थित लॉ फर्म क्रिडा लीगल के प्रबंध पार्टनर हैं। सिंघानिया ने नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड, नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट बिल (2013), नेशनल स्पोर्ट्स फ्रॉड बिल (2013) तथा एंडी डोपिंग लेडिशलेशन (2018) में भारत सरकार के सलाहकार रहे हैं।