IANS

पाकिस्तान ने तालिबान के शीर्ष सदस्य को गिरफ्तार किया

इस्लामाबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ वार्ता के बीच अफगान तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य को गिरफ्तार किया है ताकि आतंकी समूह पर दबाव बनाया जा सके। बीबीसी ने समूह के सूत्र से हवाले से कहा, हफीज मोहिबुल्लाह को पेशावर में गिरफ्तार किया गया। वह 2001 तक तालिबान शासित अफगानिस्तान में क्षेत्रीय मामलों का मंत्री था।

काबुल और वाशिंगटन लंबे अरसे से इस्लामाबाद से तालिबान को अपनी जमीन पर आश्रय नहीं देने के लिए कहते रहे हैं जबकि पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देने की बात से इनकार करता रहा है।

अफगानिस्तान में सुलह व शांति के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद के पाकिस्तान दौरे से पहले तालिबान नेता को हिरासत में लिए जाने की यह खबर आई है। खलीलजाद कतर व संयुक्त अरब अमीरात में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के साथ सिलसिलेवार बैठकें कर चुके हैं।

वाशिंगटन चाहता है कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान में समझौते के लिए आतंकियों को प्रोत्साहित करे और 17 साल से जारी युद्ध को समाप्त करे।

पाकिस्तान के अधिकारियों से कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

तालिबान के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि मोहिबुल्लाह पेशावर में कई वर्षों से रह रहा था।

तालिबान के दो लोगों ने बीबीसी को बताया कि पाकिस्तान द्वारा मोहिबुल्लाह को हिरासत में लेने का मकसद इस सप्ताह खलीलजाद के साथ होने वाली बैठक में समूह पर दबाव बनाना और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए सहमति बनवाना है।

तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “उन्होंने उसे (मोहिबुल्लाह) गिरफ्तार कर एक संदेश दिया है।”

आतंकी समूह की क्वेटा स्थित नेतृत्व परिषद के एक अन्य स्रोत ने कहा, “आगामी शांति वार्ता पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी, जो बहस मुबाहिसे के साथ समाप्त हुई। ठीक इसके बाद अधिकारियों ने कई घरों पर छापेमारी की और मोहिबुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, (तालिबान नेता) शेख हिबातुल्ला ने सभी को सतर्क रहने का संदेश भेजा है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close