IANS

सचिन बंसल ने ओला में 150 करोड़ रुपये निवेश किया

 बेंगलुरू, 14 जनवरी (आईएएनएस)| प्रमुख ई-टेलर फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने राइड-शेयरिंग दिग्गज ओला में 150 करोड़ रुपये (2.1 करोड़ डॉलर) का निवेश किया है।

  बिजनेस सिगनल्स प्लेटफार्म पेपर डॉट वीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बंसल ने साल 2007 में बिनी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के समक्ष की गई ओला की फाइलिंग में बताया गया कि उन्होंने ओला में कुल 70,588 तरजीही शेयर खरीदे हैं।

फाइलिंग में बताया गया है कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले ये शेयर 21,240 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर बंसल को आवंटित किए गए हैं।

बंसल हालांकि फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक थे, लेकिन पिछले साल मई में उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी, जब अमेरिकी रिटेल दिग्गज वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर (1,16,256 करोड़ रुपये) में खरीद ली।

बंसल पिछले कुछ सालों से टेक स्टार्टअप्स में 10 से ज्यादा निजी क्षमता से निवेश कर चुके हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्टअप एथर इनर्जी और न्यूज एग्रीग्रेटर इनशार्ट्स समेत अन्य शामिल हैं।

ओला की स्थापना साल 2011 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने की थी, जिसका संचालन वर्तमान में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के 125 शहरों में होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close