रेलवे में अब सिर्फ एक मानवरहित लेवल क्रॉसिंग बची
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| सुरक्षित रेल यात्रा के अपने वादे के अनुरूप काम करते हुए भारतीय रेलवे ने मानवरहित लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे में अब सिर्फ इलाहाबाद डिवीजन में एक मानवरहित लेवल क्रॉसिंग बची है, बाकी सभी को समाप्त कर दिया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल ने पिछले एक साल में 3,478 मानवरहित लेवल क्रॉसिंग को समाप्त किया है।
जो आखिरी मानवरहित लेवल क्रॉसिंग मानव निगरानी वाली क्रॉसिंग बदली गई, वह जोधपुर रेलवे संभाग स्थित बारमेड़-मुनाबाओ खंड पर है जहां पांच जनवरी को यह बदलाव अमल में आया।
अधिकारी ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ आईएएनएस को बताया, “इस समस्या का निदान करने के लिए भारतीय रेल नियमित तौर पर प्रदेश सरकार के प्राधिकरणों के संपर्क रही है।”
उत्तर प्रदेश में पिछले साल एक मानवरहित लेवल क्रॉसिंग पर पैसेंजर ट्रेन से एक वैन की टक्कर में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने प्राथमिकता के आधार पर मानवरहित क्रॉसिंग को समाप्त करने का फैसला लिया था।