टीसीए अनंत बने यूपीएससी के सदस्य
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के पूर्व प्रमुख सांख्यिकीविद और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में सचिव रहे डॉ. टीसीए अनंत ने सोमवार को यहां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। डॉ. अनंत को यूपीएससी के चेयरमैन अरविंद सक्सेना ने शपथ दिलाई। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, डॉ. अनंत ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से पी. एचडी. और दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से इकॉनोमिक्स में परास्नातक की डिग्री हासिल की है। प्रमुख सांख्यिकीविद के पद पर नियुक्ति से पहले डॉ. अनंत ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में एक दशक से ज्यादा समय तक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी है।
बयान के अनुसार, डॉ. अनंत ने विभिन्न मंत्रालयों के विशेषज्ञ समितियों और भारत सरकार के एजेंसियों में भी अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने शैक्षणिक परिषद और कई विश्वविद्यालयों के बोर्डो में काम करने के साथ ही बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है। श्रम, उद्योग, और आर्थिक सिद्धांतों पर लिखे उनके लेख कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
डॉ. अनंत क्वांटिटेटिव इकॉनोमिक्स नामक पत्रिका के संयुक्त प्रबंध संपादक भी रह चुके हैं।