IANS

थाई सैन्य जुंटा ने आम चुनाव में देरी के संकेत दिए

बैंकॉक, 14 जनवरी (आईएएनएस)| थाई सैन्य जुंटा ने सोमवार को संकेत दिए कि लंबे समय से आम चुनाव की मांग में फिर से देरी होगी। यह चार साल से ज्यादा समय में पांचवीं बार देरी की गई है। गार्जियन की रपट के मुताबिक, यह घटनाक्रम रविवार को सैन्य सरकार के विरोध में सैकड़ों लोगों के सड़कों पर उतरने के बाद सामने आया है। ऐसा सैन्य सरकार के आखिरकार 24 फरवरी को चुनाव कराने के वायदे से मुकर जाने को लेकर हुआ है।

थाईलैंड में रविवार को हुआ लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन चार साल से अधिक समय में होने वाले बड़े प्रदर्शनों में एक है।

यह पांचवी बार है कि सैन्य जुंटा ने चुनाव में देरी की है और देश को लोकतंत्र की तरफ लौटने से रोका है।

सैन्य जुंटा को नेशनल काउंसिल फॉर पीस एंड ऑर्डर (एनसीपीओ) के रूप में जानते हैं, जिसने 2014 में तख्तापलट कर सत्ता संभाल ली थी।

एनसीपीओ ने बार-बार घोषणा की है कि देश चुनाव के लिए ‘तैयार नहीं’ है।

लेकिन, सबसे हाल में की गई देरी ने इन चिंताओं को बढ़ा दिया है कि इससे थाईलैंड के राजा महा वाजीरालोंगकोर्न के आगामी राज्याभिषेक में दखल पड़ेगा।

इस राज्याभिषेक का आयोजन चार से छह मई को आयोजित होना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close