कुंभ मेले में दिखा अग्निदेव का प्रकोप, हुआ चार गुना बड़ा हादसा, समझो सबकुछ बरबाद था लेकिन…
प्रयागराज में कुंभ मेले से ठीक एक दिन पहले प्रयागराज में दिगंबर अखाड़े के पास आग लग गई। यहां दर्जन भर टेंट जलकर राक हो गए और वहां मौजूद कई श्रद्धालुओं के सामान जल गए। सबकुछ बरबाद जो जाता लेकिन दमकल कर्मियों के साथ NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पा लिया है।
#WATCH Fire fighting operations underway at a camp of Digambar Akhada at #KumbhMela in Prayagraj after a cylinder blast. No loss of life or injuries reported. pic.twitter.com/qcbh8IPl5Y
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2019
बता दें कि आग LPG सिलेंगडर की वजह से लगी थी। जब लोग टेंट में खाना बनाने के लिए सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे, उसी वक्त वहां आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग में दिगंबर अखाड़े के आसपास के 10 टेंट जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शी एक साधु ने बताया कि नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है और पिछली बार आग की जो घटना हुई थी उससे चार गुना बड़ा हासदा इस बार हुआ है।
एक और साधु दुर्गादान ने बताया कि तंबू में सिलेंडर से आग लगी और दमकल की गाड़ियों को 10 से 20 मिनट लगे पहुंचने में जिससे उनका सारा समान जलकर राख हो गया। वहीं साधु के ठीक बगल में खड़े एक SSB जवान ने बताया कि मुश्किल से आधा मिनट लगा होगा दमकल की गाड़ी आने और आग बुझाने का काम शुरू करने में। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।