IANS

मप्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न संस्थाओं में होंगे कार्यक्रम

भोपाल 13 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा, इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम होंगे और मतदान को प्रोत्साहित करने का संकल्प दिलाया जाएगा। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को सभी शासकीय विभागों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित करने का उद्देश्य सभी लोकतांत्रिक परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखना और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रमुख कार्यक्रम मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 25 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close