पॉम्पियो कुर्द लड़ाकों की रक्षा के लिए तुर्की संग समझौते को लेकर आशावादी
अबु धाबी, 13 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि वह सीरिया से अपने सैनिकों की वापसी के बाद कुर्द लड़ाकों की रक्षा के लिए तुर्की के साथ एक समझौते को लेकर आशावादी हैं।
‘बीबीसी’ की रविवार को रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में तुर्की के अपने समकक्ष के साथ हुई टेलीफोन बातचीत के बारे में जानकारी दी।
उत्तरी सीरिया में अमेरिकी बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ कुर्द लड़ाकों के साथ मिलकर लड़ाई की है।
वहीं, तुर्की पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) को एक आतंकवादी समूह मानता है और उसे खत्म करने की प्रतिबद्धता जता चुका है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अचानक दिसंबर में सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद पॉम्पियो अपने सहयोगियों को आश्वस्त करने के लिए मध्य पूर्व का दौरा कर रहे हैं।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए पॉम्पियो ने कहा कि अमेरिका ने तुर्की के लोगों के अधिकारों और आतंकवादियों से अपने देश की रक्षा करने के (तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप) एर्दोगन के अधिकार का सम्मान करता है।
उन्होंने कहा, “लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उनको भी संरक्षित किया जाना चाहिए जो इस समय तक हमारे साथ मिलकर यह लड़ाई लड़त रहे हैं।”
वहीं, पिछले सप्ताह एर्दोगन ने कुर्द लड़ाकों की रक्षा के अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के आग्रह को खारिज कर दिया था।