डीटल का इस वित्तवर्ष 100 करोड़ टर्नओवर का लक्ष्य
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| किफायती फीचर फोन निर्माता डीटल ने पिछले साल के मुकाबले इस वित्त वर्ष 2019 में 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के एक पदाधिकारी ने गुरुवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी। पिछले साल कंपनी का टर्नओवर 52 करोड़ रुपये रहा था।
डीटल के प्रबंध निदेशक (एमडी) योगेश भाटिया ने कहा, “हमने बाजार में अपने 2जी फीचर फोन को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा है। इन फोनों में हमने ब्लूटूथ डायलर, वायरलेस एफएम, बिग स्पीकर्स और टॉकिंग फीचर के अलावा कई अन्य मूल्यवर्धित फीचर शामिल कर रहे हैं, जिस वजह से हमारे उत्पाद ग्राहकों को अधिक लुभा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम अगले साल के लिए सकारात्मक हैं कि हम अन्य उत्पादों के अलावा शुरुआती स्तर के किफायती स्मार्टफोन और 4जी फीचर फोन बाजार में पेश करेंगे ताकि इन शहरों के मुताबिक जरूरत पूरी की जा सके। अपने अगले स्तर का विस्तार पाने के लिए हम अपने पहले इक्विटी फंडिंग के लिए भी निवेशकों से बात कर रहे हैं।”
बयान के मुताबिक, डीटल ने अगस्त 2017 से अब तक 28 लाख फीचर फोन की बिक्री की है। कंपनी त्योहार के मौसम के दौरान ब्लूटूथ स्पीकर, एलईडी एवं एलसीडी टीवी, मोबाइल एक्सेसरीज और फीचर फोन जैसे वर्गो में 20 से अधिक उत्पाद उतार चुकी है।