IANS

वर्मा ने और सीबीआई अधिकारियों के तबादले किए

 नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक के रूप में बहाल होते ही आलोक वर्मा ने गुरुवार को पांच और अधिकारियों को तबादला कर अधिकारियों को स्थानांतरित करने का सिलसिला जारी रखा।

 तबादला किए गए अधिकारियों में दो संयुक्त निदेशक, एक सहायक निदेशक और दो उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शामिल हैं। तबादला होने वाले अधिकारियों में संयुक्त निदेशक अजय भटनागर और वी. मुरुगेसन, डीआईजी एम.के. सिन्हा व तरुण गौबा और सहायक निदेशक ए.के. शर्मा हैं।

भटनागर को एमडीएमए और एनई विभागों की उनकी वर्तमान जिम्मेदारी के अलावा प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि एसी 2 का प्रभार संभाल रहे मुरुगेसन एसी 3 का भी निरीक्षण करेंगे। अतिरिक्त निदेशक शर्मा एसी 1 डिविजन का निरीक्षण करेंगे। सिन्हा को बीएस व एफसी की जिम्मेदारियों के साथ एसी 1 डिविजन का प्रभार दिया गया है जबकि चंडीगढ़ भ्रष्टाचर रोधी शाखा (एसीबी) में कार्यरत गौबा को एसी3 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एजेंसी के सूत्रों ने कहा, “मुरुगेसन और गौबा, ए.के. शर्मा व एम.के. सिन्हा के बजाए विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करेंगे।”

सीबीआई ने भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के लिए अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

शीर्ष अदालत द्वारा वर्मा को सीबीआई प्रमुख के रूप में सीमित शक्तियों के साथ पदभार संभालने की मंजूरी दिए जाने के बाद यह तबादले हुए हैं। फिर से पदभार संभालने के घंटों बाद उन्होंने एजेंसी के अंतरिम प्रमुख एम. नागेश्वर राव द्वारा जारी अधिकतर तबादला आदेशों को निरस्त कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close