Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
आम जनता के लिए खुशखबरी : अब एक झटके में हल होंगी सभी शिकायतें
सूचना तकनीक से जनशिकायत निवारण तंत्र को प्रभावी बनाया जाएगा
जनता की शिकायतों का तुरंत निवारण करने के लिए गठित ‘उत्तराखण्ड लोक सेवा अभिकरण’ (यूकेएसएपीएस) की प्रथम साधारण आमसभा की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से अभिकरण की भूमिका पर चर्चा की।
बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई थी। इसमें मुख्यमंत्री ने ‘उत्तराखण्ड लोक सेवा अभिकरण’ (यूकेएसएपीएस) के Logo का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा अभिकरण से सेवा का अधिकार को और मजबूती मिलेगी। इससे गुड गवर्नेस, कार्यों में पारदर्शिता, ई-गवर्नेंस को सुदृढ़ करने, आमजन को नियत समय पर सेवाऐं प्रदान करने, अच्छी कार्य संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी।
” शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि सर्वोपरि है। अभिकरण की स्थापना का मूल उद्देश्य राज्य में सरकारी सेवाओं को सरल व पीपुल फ्रेंडली तरीके से जनता तक पहुंचाना है।” सीएम त्रिवेंद्र ने आगे बताया।
उत्तराखण्ड लोक सेवा अभिकरण का गठन सोसाईटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत किया जाएगा। संस्था को मुख्यालय देहरादून में होगा। इस मौके पर उत्तराखंड लोक सेवा अभिकरण की कार्यकारिणी समिति के सदस्य मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आई.टी आरके सुधांशु, सचिव वित्त के प्रतिनिधि अपर सचिव वित्त भूपेश तिवारी मौजूद थे।