रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने गोवा को 276 रनों से हराया
भुवनेश्वर, 9 जनवरी (आईएएनएस)| राजेश मोहंती और बसंत मोहंती की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन बुधवार को गोवा को 276 रनों से हरा दिया। विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में ओडिशा ने पहली पारी में 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर गोवा को उसकी पहली पारी में 116 रन पर समेटकर 236 रन की मबजूत बढ़त बना ली।
ओडिशा ने फिर दूसरी पारी में 151 रन का स्कोर बनाया और गोवा के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में गोवा की टीम 29.5 ओवर में 111 रन पर ढ़ेर हो गई।
गोवा के लिए उसकी दूसरी पारी में अमोग सुनील देसाई ने 28 और दर्शन मिसाल ने 20 रन बनाए। ओडिशा के लिए राजेश ने पांच और बसंत ने चार विकेट लिए।
इसी ग्रुप के दूसरे मैच में हरियाणा ने सर्विस को छह विकेट से हरा दिया।
रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा को सर्विसेस से 101 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 24 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हरियाणा की ओर से अंकित कुमार ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। सर्विसेस के लिए नवनीत कुमार ने तीन विकेट लिए।
तीसरे मैच में राजस्थान ने त्रिपुरा को पारी और 77 रनों से मात दी।
अगरतला में खेले इस मैच में राजस्थान ने पहली पारी में 218 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 35 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
फॉलोऑन खेलते हुए टीम 106 रन पर सिमट गई और राजस्थान ने पारी और 77 रन से मैच जीत लिया।
राजस्थान के लिए दीपक चहर ने पांच और टी एम उल हक तथा अनिकेत चौधरी ने दो-दो विकेट लिए।