IANS

अमरिंदर का पंजाब में आप से गठबंधन से इनकार

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ किसी गठबंधन की जरूरत को नकार दिया। उन्होंने, हालांकि कहा कि केंद्र में आप के साथ गठबंधन का फैसला कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लेगा।

अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार व पार्टी से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने पंजाब में आप के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “आप का पंजाब में कोई वजूद नहीं है। कांग्रेस को राज्य में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करने की कतई किसी भी तरह की कोई भी जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पंजाब इकाई इससे पहले भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके बारे में बता चुकी है।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “पंजाब में आप पिछले लोकसभा चुनावों की परिस्थितियों के विपरीत अब गुमनाम होकर निर्जीव हो गई है।”

उन्होंने कहा, “हालांकि, आप या किसी भी दल से गठबंधन पर कोई भी फैसला कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय परिस्थितियों और चुनावी मजबूरियों को ध्यान में रखकर लेगा जिसे पंजाब कांग्रेस द्वारा माना जाएगा।”

अमरिंदर ने पूर्व विश्वास के साथ कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 13 सीटों पर जीतेगी।

उन्होंने कहा, “पार्टी सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार चुनेगी।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान मंत्रियों के विभागों में किसी बदलाव के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close