उप्र : बांदा में ठंड से अबतक 17 मौतें
बांदा, 7 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के बांदा जिले में तापमान बढ़ने के बाद भी ठंड से मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस होने के बाद भी इलाके में कथित रूप से ठंड से दो लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अबतक ठंड से मृत लोगों की संख्या बढ़कर सत्रह हो गई है। हालांकि प्रशासन ठंड से मौत की बात से साफ इंकार कर रहा है। सदर तहसील के छेहरांव गांव में मंगल सिंह (65) और मटौंध कस्बे के घुरहा थोक निवासी बल्दाऊ कुशवाहा (45) के परिजनों ने बताया कि दोनों की रविवार को कथित रूप से ठंड की वजह से मौत हो गई। इन दो मौतों साथ ही जिले में अबतक ठंड से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
हालांकि, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ठंड से हुई मौतों को सिरे से खारिज करते हैं।
उन्होंने सोमवार को कहा, “सर्द मौसम के दौरान हुई अबतक 17 लोगों की मौतों की जांच संबंधित उपजिलाधिकारियों से कराई गई है, जिसमें ठंड लगने से किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। ज्यादातर मौतें बीमारी या दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं।”
लेकिन यहीं पर जिला चिकित्सालय बांदा में तैनात ईएमओ डॉ. विनीत सचान कहते हैं कि मौत के शिकार हुए 17 लोगों में से कई का उन्होंने उपचार किया है, जिसमें प्रथम दृष्ट्या ठंड लगने की बात सामने आई थी।
कृषि विश्वविद्यालय, बांदा के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश शाहा ने कहा, “रविवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम में आए बदलाव की वजह से हवाओं का रुख उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम हो गया है और ठंडी हवाओं की रफ्तार नौ किलोमीटर प्रति घंटा और आद्र्रता 45 फीसदी रही।”