मप्र : 15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, शिवराज ने ली शपथ
भोपाल 7 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के साथ सत्र शुरू हुआ।
230 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में 114 कांग्रेस और 109 भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। कांग्रेस को सत्ता पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय विधायकों का सहयोग लेना पड़ा है।
सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और सरकारी कामकाज को निपटाया जाएगा। शपथ ग्रहण की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने के साथ हुई।
विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सत्र आज से 11 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। दूसरे दिन शपथ, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।