उप्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा
लखनऊ, 7 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में सोमवार को शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया, जिसके चलते राज्य की राजधानी और कुछ अन्य स्थानों पर मजबूरन स्कूलों को बंद करना पड़ा।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को हुई बारिश के चलते ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रह सकती है।
चार दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं और दो अन्य रद्द कर दी गईं।
शहरों और कस्बों के अधिकांश राजमार्गों और बाहरी इलाकों में घना कोहरा छाने की खबर मिली है।
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राज्य के मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक ठंड बढ़ी है।
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की बात कही है।