टेटे : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिल्ली ने जीते दो रजत
वडोदरा, 6 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के युवा खिलाड़ियों ने यहां सामा इंडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में जारी 64वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में शनिवार को दो रजत पदक हासिल किए।
दिल्ली का सामना फाइनल में महाराष्ट्र से हुआ जहां उसे 1-3 से हार झेलनी पड़ी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
पहले मैच में दिल्ली के श्रेयांस गोयल का सामना दीपित पाटिल से हुआ। श्रेयांस को इस मैच में 1-3 (6-11, 8-11,12-10,7-11) से हार मिली। याशंहा मलिक ने दिल्ली की वापसी कराई और अगले मैच में देव श्रॉफ को 3-2 (11-7, 6-11, 11-9, 7-11, 11-9) से मात दी। स्कोर 1-1 से बराबर था। महाराष्ट्र ने यहां दिल्ली को कोई मौका नहीं दिया। ऋषिकेश माधव ने अंश बजाज को 3-1 और दीपित पाटिल ने याशंहा मलिक को 3-2 से मात देकर महाराष्ट्र को जीत दिलाई।
दिल्ली ने इससे पहले गुजरात को सेमीफाइनल में 3-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
अंडर-14 बालिका वर्ग में दिल्ली को महाराष्ट्र ने 3-2 से मात देकर रजत पदक तक ही सीमित कर दिया।