IANS

मप्र में भाजपा सोमवार को चुनेगी नेता प्रतिपक्ष

भोपाल 6 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है और दल के नेता के चयन के लिए सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है। लिहाजा विपक्ष के नेता का चयन विधानसभा सत्र के शुरू होने के बाद होगा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिह ने बताया कि भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की आवश्यक बैठक सात जनवरी को शाम पांच बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं़ दीनदयाल परिसर में आहूत की गई है। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिह, राष्ट्रीय उपायक्ष एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्घे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 25 से ज्यादा दिन गुजर गए हैं, मगर अब तक भाजपा नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है। विधानसभा का सत्र सात जनवरी से शुरू हो रहा है और भाजपा विधायकों की बैठक सोमवार शाम को बुलाई गई है। इसका आशय साफ है कि सत्र शुरू होने के बाद ही भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हुई है, भाजपा को 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 109 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी और समजावादी पार्टी व निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बल पर सरकार बनाई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close