IANS

विचार बेहतर तरीके से व्यक्त करने चाहिए : आशुतोष राणा

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता एवं लेखक आशुतोष राणा ने नसीरुद्दीन शाह के ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि लोगों को अपनी राय बेहतरीन तरीके से पेश करनी चाहिए। नसीरुद्दीन शाह एक वीडियो में देश में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो लोग भारत में अन्याय के खिलाफ खड़े होते हैं, उनकी आवाज को चुप कराया जा रहा है। इस वीडियो के बाद खासा विवाद मचा था।

आशुतोष से यह पूछे जाने पर कि क्या आज के परिवेश में नागरिक कुछ मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता और घबराना दो अलग चीजे हैं। मुझे लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए और बोलने से घबराना नहीं चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दो लोगों के बीच विचारों को लेकर मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम बेढंगे तरीके से खुद को व्यक्त करें।”

आशुतोष राणा अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ की सफलता के बाद शनिवार को यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रबल समर्थक हूं और सभी को अपनी राय व्यक्त करने का पूरा अधिकार होना चाहिए, लेकिन इस दौरान हमें यह याद रखना चाहिए कि हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं, हमारे बीच सिर्फ विचारों को लेकर मतभेद हैं।”

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिम्बा’ बॉक्स ऑफिस पर धुंधाधार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद से लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close