IANS

पीबीएल-4 : चेन्नई को हराकर मुम्बई सेमीफाइनल में

अहमदाबाद, 5 जनवरी (आईएएनएस)| मुम्बई रॉकेट्स टीम ने शनिवार को द एरेना बाई ट्रांसस्टेडियम में चेन्नई स्मैशर्स को 5-0 से हराते हुए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मुम्बई ने खेल की शुरुआत के साथ ही अपना दबदबा बनाए रखा और शुरुआती दो मैच अपने नाम कर लिए। आंद्रेस एंटोनसेन ने जहां उसके लिए पुरुष एकल मैच जीता वहीं पिया बेनादेर्थ और किम जी जुंग की जोड़ी ने मिश्रित युगल मैच जीता। सुंग जी ह्यून ने चेन्नई के लिए पहला मैच जीता, जिसके बाद पांच मैचों से अजेय रहे समीर वर्मा ने रॉकेट्स के लिए जीत हासिल की।

सौरव बनाम पारूपल्ली कश्यप का मुकाबला दिन का चौथा मुकाबला था। यह दिन का सबसे बड़ा और चर्चित मुकाबला भी था। समीर के लिए यह ट्रम्प मैच था और इसी कारण यह और भी अहम हो गया।

अच्छी फार्म में चल रही समीर हालांकि कश्यप के अनुभव के आगे शुरुआती पलों में संघर्ष करते नजर आए और पहला गेम 12-15 से हार गए लेकिन इस 24 साल के खिलाड़ी ने अपना संयम बनाए रखा और शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 15-13 से जीत लिया। इसके बाद तो मानों समीर को पर लग गए और उन्होंने अनुभवी कश्यप की एक न चलने की और तीसरा गेम 15-9 से जीतते हुए अपनी टीम को बहुमूल्य दो अंक दिलाए।

दिन की शुरुआत में मुम्बई के वर्ल्ड नम्बर-18 एंटोनसेन ने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 34वें रैंक के राजीव ओसेफ को 15-14, 15-11 से हराया। अपने पिछले मैच में राजीव ने वर्ल्ड नम्बर-5 सोंग वान हो को हराया था और इसी कारण एंटोनसेन को राजीव के खिलाफ काफी सावधान रहना था। एंटोनसेन ने अपने शानदार खेल के माध्यम से राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले राजीव को सीधे गेमों में हराते हुए अपनी टीम को पूरे अंक दिलाए।

मिश्रित युगल मुकाबले में चेन्नई के वर्ल्ड नम्बर-9 जोड़ीदार क्रिस और गैबी एडकॉक की दो मैचों से चला आ रहा विजय क्रम उस समय रुक गया, जब पिया और किम ने उन्हें उनके ट्रम्प मैच में 15-14, 15-14 से हरा दिया और अपनी टीम को अहम गोल्डन अंक दिलाए।

अगला मैच पहली बार पीबीएल में खेल रहीं अनुरा प्रभुदेसाई और चेन्नई की वर्ल्ड नम्बर-11 दिग्गज कोरिया की सुंग जी ह्यून के बीच हुआ, जिसमें सुंग ने 15-7, 15-8 से जीत हासिल करते हुए अपनी टीम को पूरे अंक दिलाए और चेन्नई को पहली जीत दिलाई।

अनुरा ने इस दिग्गज को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन अनफोस्र्ड एर्स की वजह से वह मुकाबले में बनीं नहीं रह सकीं। पुरुष युगल जोड़ीदार किम जी सुंग और ली योंग देई ने इसके बाद दिन के अंतिम मुकाबले में चेन्नई के ओर चिन चुंग और सुमित रेड्डी को 15-8, 15-10 से हराते हुए अपनी टीम की शाम को यादगार बनाया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close