छग : मुठभेड़ के बाद जंगल की ओर भागे नक्सली
कवर्धा, 5 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम पालक केलाबाड़ी जंगल में शुक्रवार को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस पार्टी ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर गोलीबारी की। पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि मुठभेड़ के मध्य पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए थे। मुठभेड़ के बाद सर्चिग में पुलिस को किसी प्रकार की नक्सली सामग्री बरामद नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम पालक केलाबाड़ी की ओर सर्चिग के लिए ऐरिया डोमिनेशन टीम कैंप तेलीटोला औरा एसटीएफ कोयलाझोरी से टीम रवाना हुई थी। ग्राम पालक के पास नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। 10 मिनट चली मुठभेड़ के बाद नक्सली पहाड़ी का सहारा लेकर भाग गए।