वकील ने बताया आखिर क्यों ग्लोब सॉकर अवॉर्ड में शामिल नहीं हुए रोनाल्डिन्हो
रियो डे जनेरियो, 4 जनवरी (आईएएनएस)| रोनाल्डिन्हो के दुबई में इस सप्ताह हुए वार्षिक ग्लोब सॉकर अवॉर्ड में शामिल न होने की वजह उन पर अदालत द्वारा लगाया गया प्रतिबंध नहीं है।
ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी के वकील ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोनाल्डिन्हो बुधवार को हुए अवॉर्ड समारोह में नहीं दिखे। समारोह में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी 38 वर्षीय रोनाल्डो भी शामिल थे।
रोनाल्डिन्हो के वकील सर्जियो क्विरोज ने कहा, “उनकी जिंदगी अच्छी चल रही है। उन्हें हर सप्ताह समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलता है और वह चयन करते हैं कि उन्हें किस समारोह में शामिल होना है और किसमें नहीं।”
रोनाल्डिन्हो को दक्षिण ब्राजील में स्थित गुआइबा नदी में बिना मंजूरी मछली पकड़ने को दोषी पाया गया था जिसके कारण 2015 में अदालत ने उनपर 25 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था।
उन्होंने जुर्माना नहीं भरा जिसके कारण नवंबर में एक स्थानीय न्यायाधीश ने उनके पासपोर्ट को जब्त करने का आदेश दिया था।