Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

तारीख-पे-तारीख : AYODHYA विवाद पर सुनवाई 10 जनवरी तक टली, नई बेंच लेगी निर्णय

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अयोध्या विवाद को लेकर एक बार फिर से सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए टल गई है।

इस मामले में पहले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई कर रही थी। ऐसे में दो सदस्यीय बेंच विस्तृत सुनवाई नहीं कर सकती। इस पर तीन या उससे अधिक जजों की बेंच ही सुनवाई करेगी। नई बेंच इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई करेगी।

दो सदस्यीय बेंच के सामने वकील हरिनाथ राम ने नवंबर में जनहित याचिका लगाकर जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच से इस मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग की गई थी। इसी केस को नई बेंच के पास भेजने पर भी फैसला होना था।

लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण राम मंदिर मुद्दे को लेकर राजनीति भी गर्मा रही है। उधर, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अध्यादेश लाने का विरोध करते हुए कहा कि सभी पक्षों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश ही मानना चाहिए। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि न्यायिक प्रकिया पूरी हो जाने के बाद एक सरकार के तौर पर जो भी हमारी जिम्मेदारी होगी हम उसे पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगे।

इस फैसले को किसी भी पक्ष ने नहीं माना और उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2011 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले पर रोक लगा दी थी।

रिपोर्ट – गौरव श्रीवास्तव

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close