बिहार : राजद नेता की हत्या के बाद 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, मामले में 5 गिरफ्तार
बिहारशरीफ, 3 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में राजद नेता की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ द्वारा दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय गांव में मंगलवार की रात राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को उनका शव गांव के पास से ही सड़क के किनारे से बरामद किया गया था। इस घटना के बाद गांव के लोग उत्तेजित हो गए और संदेह के आधार पर एक संदिग्ध आरोपी के घर में आग लगा दी तथा वहां खड़े एक ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया।
लोगों ने तीन संदिग्ध आरोपियों की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों की पिटाई से 16 वर्षीय संदिग्ध आरोपी रंजन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि संटू मालाकार (40) ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस मामले में एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।