प्रीमियर लीग : चेल्सी ने साउथम्पटन से खेला गोल रहित ड्रॉ
लंदन, 3 जनवरी (आईएएनएस)| चेल्सी ने बुधवार देर रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 21वें दौर के मैच में साउथम्पटन के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के साथ ही चेल्सी ने तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अंकों के अंतर को कम करने का मौका गंवा दिया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चेल्सी 44 अंकों के साथ फिलहाल, तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है जबकि स्टैमफर्ड ब्रिज पर एक अंक हासिल करने के बाद साउथम्पटन 16 अंकों के साथ 18वें स्थान पर काबिज है।
साउथम्पटन के खिलाफ मेजबान टीम के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा ने गेंद को गोल में डालने में कामयाबी पाई थी लेकिन रैफरी ने उसे ऑफ साइड करार दिया। ऐसे में चेल्सी को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।
पूरे मैच में चेल्सी ने कुल 72 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और पहले हाफ में लगातार अटैक किए लेकिन टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
दूसरे हाफ में साउथम्पटन ने कुछ काउंटर अटैक किए और बेहतरीन डिफेंस के कारण हार टाल दी। गोलकीपर एंगस गुन का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने दो बार ईडन हैजार्ड के प्रयास पर शानदार बचाव किया।