IANS

महिला हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 महिला हॉकी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इस राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत चार जनवरी से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने जा रही है। इसका समापन 23 जनवरी को होगा।

मुख्य ग्रुप में अपना स्थान हासिल करने वाली वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ एचआई ने कुछ युवा महिला खिलाड़ियों के नाम भी शामिल किए हैं। इसमें सलीमा तेते और लालरेमसियामी शामिल हैं। यह दोनों पिछले साल यूथ ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली जूनियर महिला टीम का हिस्सा थीं।

भारतीय महिला टीम के इस साल के पहले शिविर के बारे में टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, “हम इस 20 दिवसीय शिविर में फिटनेस के सही स्तर पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। इसमें हम स्पेन दौरे पर खेले जाने वाले मैचों की तैयारियां करेंगे। हम अपने मैच में लागू की जाने वाली नई चीजों का प्रशिक्षण भी करेंगे।”

33 सदस्यीय टीम :

गोलकीपर : सविता, राजानी एतिमार्पु, सोनल मिंज।

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानु, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी, महिमा चौधरी, निशा, सलीमा तेते।

मिडफील्डर : निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, ज्योति, अनुजा सिंह, श्यामा तिडगम, सोनिका, करिश्मा यादव।

फारवर्ड : रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, नवज्योत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बार्ला, प्रियंका वानखेड़े, रीना खोकर और लीलावति जया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close