IANS

उप्र : कैश वैन लूट कांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार

 कुशीनगर, 2 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में हुई कैश वैन लूट कांड का पुलिस ने बुधवार को पटाक्षेप कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

  पुलिस ने लूट में शामिल तीन अभियुक्तों के पास से नकदी रकम के साथ दो पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित घटना में शामिल बोलेरो भी बरामद किया है।
इस घटना का खुलासा करने में जनपद की स्वाट, सर्विलांस साइबर सेल टीम लगी हुई थी। इस लूट कांड का खुलासा करने में पुलिस ने 12 टीमों को लगा रखा था।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान राजू नारायण मिश्र ने बताया कि गत 10 दिसंबर को कप्तानगंज गोरखपुर मार्ग पर जा रही कैश बैन से 1 करोड़ 72 लाख की लूट की घटना का खुलासा करने के लिए दर्जन भर टीमें लगाई गई थी जो नेपाल, बिहार सहित अगल-बगल के जनपदों में जांच कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गत दिनों हुए लूट के अभियुक्त द्वारा बोलेरो से भलकुंड़वा तिराहे पर खड़े हैं और लूट के रुपये को ठिकाने लगाने के लिए कहीं जाने की फिराक में हैं।

पुलिस टीम को सूचना मिलते ही चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया और मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया, जिसमें सतीश जायसवाल, नागेंद्र, रामभवन शामिल हैं। इनकी जामा तलाशी लेने पर पुलिस ने सतीश के पास से लगभग 2,80,0000 लाख रुपये नकद, एक अदद पिस्टल व जिंदा कारतूस वहीं नागेंद्र के पास से लगभग 3,00,000 लाख रुपये नगद, एक पिस्टल वह जिंदा कारतूस व राम भवन के पास से 15,00,000 लाख रुपये नगद तथा जमीन रजिस्ट्री के कागजात भी बरामद किया गया जो लूट के बाद लगभग 10,00,000 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी गई है।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि 10 दिसंबर को हुई लूट के रुपये को सुरक्षित करने के लिए हम लोग सिवान बिहार लेकर जा रहे थे। इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड सतीश जयसवाल के खिलाफ देवरिया, वाराणसी, बिहार कुशीनगर में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे भी कायम हैं। इस घटना में अन्य अभियुक्त भी शामिल थे जिन्हें पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close