नायडू ने उत्तेजित द्रमुक, अन्नाद्रमुक सदस्यों को राज्यसभा से बाहर जाने को कहा
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के सांसदों द्वारा हंगामा किए जाने के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।
इस पर सभापति एम. वेंकैया नायडू ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के सदस्यों के नाम लेकर उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कह दिया। कई बार स्थगन के बाद अपराह्न् दो बजे कार्यवाही जब शुरू हुई तो नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों के नाम लिए और उन्हें दिनभर के लिए सदन से बाहर चले जाने के लिए कहा और 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
जिन सदस्यों से बाहर जाने के लिए कहा गया, उनमें द्रमुक की सांसद कनिमोझी, तिरुचि सिवा, और अन्नाद्रमुक के ए. नवनीतकृष्णन, विजिला सत्यनाथ और के. सेल्वाराज शामिल हैं।
ये सदस्य कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित मेकेदातु बांध के निर्माण का विरोध कर रहे थे।