IANS

नए साल के पहले दिन दुनिया में सर्वाधिक बच्चों का जन्म भारत में : यूनिसेफ

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| दुनिया भर में एक जनवरी 2019 को पैदा हुए कुल शिशुओं में से 18 प्रतिशत का जन्म भारत में हुआ है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने मंगलवार को बताया कि दुनिया भर में नए साल के पहले दिन 3,95,072 शिशुओं में से 69,944 शिशु भारत में पैदा हुए हैं।

यूनिसेफ के अनुसार, इनमें से आधे से अधिक शिशुओं का जन्म विश्व के सात देशों में होने का अनुमान है जिसमें भारत के साथ चीन (44,940), नाइजीरिया (25,685), पाकिस्तान (15,112), इंडोनेशिया (13,256), अमेरिका (11,086), डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (10,053) और बांग्लादेश (8,428) शामिल हैं।

सिडनी में अनुमानित 168 बच्चों का स्वागत किया गया। टोक्यो में (310), बीजिंग में (605), मैड्रिड में (166) और न्यूयॉर्क में (317) बच्चे जन्मे।

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यासमीन अली हक ने कहा, “इस नए साल के दिन आइए हम हर लड़की और लड़के को उसके संपूर्ण अधिकार देने का संकल्प लेते हैं जो जीवित रहने के अधिकार के साथ शुरू होता है। अगर हम स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण में निवेश और उन्हें जरूरी सुविधाओं से लैस करते हैं तो हम लाखों शिशुओं को बचा सकते हैं जिससे हर नवजात, हाथों की सुरक्षित जोड़ी में पैदा हो।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close