‘3-डी नाइट्स’ का उद्देश्य नशीली दवाओं की बढ़ती चुनौती के खिलाफ लड़ना
जयपुर, 2 जनवरी (आईएएनएस)| एक युवा टीम द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘3-डी नाइट्स’ का उद्देश्य नशीली दवाओं की बढ़ती चुनौती से लड़ना है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और टीम इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में ले जाने के लिए तैयार है।
निर्देशक एरोन मित्रा ने कहा, “‘3-डी नाइट्स’ को जल्द ही यूट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा।”
इससे पहले उनकी लघु फिल्म ‘अच्छे दिन’ जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रथम रनर-अप पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।
उन्होंने कहा, “पुरस्कार के रूप में, मुझे विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के साथ इंटर्न फिल्म निर्माता के रूप में काम करने का अवसर मिला। मैं उनकी आगामी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम कर रहा हूं, जो विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर के तहत निर्मित की जा रही है।”
‘3-डी नाइट्स’ का निर्माण लकी बिष्ट और काशवी प्रोडक्शन द्वारा किया गया है।