IANS

अमेरिका ने ‘बांग्लादेश चुनाव में अनियमितता, हिंसा’ पर चिंता जताई

न्यूयॉर्क, 2 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका ने बांग्लादेश चुनावों के दौरान हिंसा और अनियमितताओं की रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसने ‘चुनावी प्रक्रिया में विश्वास को कम किया है।’

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने मंगलवार को कहा, “हमने इन विश्वसनीय रिपोर्ट को चिंता के साथ नोट किया है कि चुनाव पूर्व अवधि में उत्पीड़न, धमकियों और हिंसा की स्थिति के बीच कई विपक्षी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के लिए रैलियों को पूरा करना और अभियान को स्वतंत्र रूप से चलाना मुश्किल हो गया था।”

उन्होंने कहा, “हम इस बात से भी चिंतित हैं कि चुनाव के दिन अनियमितताओं के कारण कुछ लोग मतदान नहीं कर पाए जिससे चुनावी प्रक्रिया पर लोगों का विश्वास कम हुआ है।”

पालाडिनो ने सभी राजनीतिक दलों से हिंसा से बचने का आग्रह किया और चुनाव आयोग से अनियमितताओं के दावों से निपटने के लिए सभी पक्षों के साथ रचनात्मक रूप से काम करने अनुरोध किया।

आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने 300 में से 288 सीटें हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है।

रविवार को हुए मतदान के दौरान सत्तारूढ़ और विपक्षी समर्थकों के बीच झड़पों में 17 की मौत हुई।

पालाडिनो ने इस दौरान लाखों बांग्लादेशियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने चुनाव में मतदान किया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close