कश्मीर में ताजा बर्फबारी से शीतलहर से राहत
श्रीनगर, 2 जनवरी (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में अधिकांश हिस्सों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई है जिससे लगभग एक महीने के बाद न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर आया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर आ गया है और भीषण शीतलहर से राहत मिली है।
श्रीनगर शहर को छोड़कर घाटी में हर जगह बर्फबारी हुई है। श्रीनगर में हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हुई है।
गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, पीर पांचाल पर्वत श्रृंखला और अन्य स्थानों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को हल्की बर्फबारी हुई।
बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और फिसलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
घाटी में भीषण ठंड की 40 दिनों की अवधि ‘चिल्लई कलां’ जारी है।
मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि घाटी में चार जनवरी को फिर से ताजा बर्फबारी शुरू हो सकती है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, पहलगाम में 4.9 और गुलमर्ग में 2.6 डिग्री दर्ज हुआ।
लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री नीचे और कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 17 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।