IANS

भारतीय, चीनी सैनिकों की लद्दाख में औपचारिक बैठक

 श्रीनगर, 1 जनवरी (आईएएनएस)| भारत और चीन की सेना ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में नए साल की औपचारिक बैठक की।

  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां कहा, “चीनी सेना के निमंत्रण पर नए साल का जश्न मनाने के लिए पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्डो और दौलत बेग ओल्डी में औपचारिक बार्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) का आयोजन किया गया।”

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मेजर जनरल संजीव राय और कर्नल एस. एस. लांबा ने की, जबकि चीनी दल की अगुवाई वरिष्ठ कर्नल लियु होउ जी और कर्नल सोंग झांग ली ने की।

राष्ट्रध्वजों की औपचारिक सलामी के बाद अभिवादन और धन्यवाद का आदान-प्रदान किया गया।

अधिकारी ने बताया, “दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने एक स्वतंत्र, सुखद और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बात की। प्रतिनिधिमंडल ने मौजूदा सौहार्द्रपूर्ण संबंधों को बढ़ाने और सीमा पर शांति बनाए रखने के प्रति मित्रता और प्रतिबद्धता की भावना के साथ भाग लिया।”

उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए आपसी भावना का निर्माण करने का आह्वान किया।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close