मारुति सुजुकी की बिक्री 1.3 फीसदी घटी
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री में दिसंबर में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने उसने कुल 1,28,338 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने कुल 1,30,066 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी की बिक्री में निर्यात में जारी भारी गिरावट का भी असर पड़ा और समीक्षाधीन अवधि में इसमें 36.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 6,859 वाहनों का निर्यात किया गया।
हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि कुल 1,21,479 वाहनों की रही।
कंपनी के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में दिसंबर में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 1,19,804 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में इस दौरान 130.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 1,675 वाहनों की बिक्री हुई।