IANS

गोवा : पर्रिकर के सचिवालय दौरे से कांग्रेस पर हमलावर हुई भाजपा

 पणजी, 1 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने मंगलवार को कहा कि अब अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ऑफिस लौट आए हैं तो कांग्रेस नेताओं के लिए यह खुद के ‘श्राद्ध’ करने का समय है।

  कबराल ने कहा, “आज मुख्यमंत्री ने हमसे कार्यालय में मुलाकात की। कुछ लोग हैं जो उनका श्राद्ध करना चाहते थे। वे (कांग्रेस नेता) कहते थे कि वह ठीक नहीं हैं, हम उनका श्राद्ध करेंगे। अब कांग्रेस के इन लोगों को खुद का श्राद्ध करना होगा।”

ऊर्जा मंत्री, राज्य कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु के अक्टूबर में किए गए कटाक्ष पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। देशप्रभु ने पर्रिकर के नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से लौटने के बाद पर्रिकर पर कटाक्ष किया था।

मुख्यमंत्री पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है और वह पूरा समय अपने निजी आवास में रहते हैं।

देशप्रभु ने एक मराठी मुहावरे के हवाले से कहा था, “या तो दिखाओ कि वह (पर्रिकर) जीवित हैं या उनका श्राद्ध करो।”

कबराल ने यह भी कहा कि पर्रिकर ने नए साल के दिन राज्य सचिवालय का दौरा किया और अपने डेढ़ घंटे के संक्षिप्त दौरे के दौरान कई मंत्रियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं।

मुख्यमंत्री पर्रिकर सितंबर के बाद से पहली बार अपने कार्यालय पहुंचे।

कबराल ने कहा, “मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों व प्रमुख समर्थकों से मुलाकात की। उन्होंने फाइलों पर हस्ताक्षर किए और उम्मीद है कि वह जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close