मोदी अगस्ता मामले में कीचड़ उछाल रहे : चांडी
तिरुवनंतपुरम, 1 जनवरी (आईएएनएस)| केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में ‘पकड़े’ जाने पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कीचड़ उछाल रहे हैं।
पार्टी महासचिव चांडी ने एक बयान में कहा, “लोकसभा चुनाव के नजदीक होने से मोदी ने सोनिया गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम अगस्ता वेस्टलैंड में घसीटा है।”
चांडी ने कहा, “राफेल सौदे में अपनी भूमिका में मोदी के पकड़े जाने के बाद उन्होंने सोनिया व राहुल गांधी का नाम घसीटा है। वह (मोदी) राजनीतिक हिसाब बराबर करने की कोशिश कर रहे हैं।”
चांडी ने कहा, “जिस दिन लगा कि समझौता सही नहीं हुआ है, तब रक्षामंत्री ए.के.एंटनी ने सीबीआई जांच के आदेश दिए और अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची में डाल दिया। लेकिन सत्ता में आने के तुंरत बाद मोदी ने कंपनी को नया जीवनदान दे दिया।”
उन्होंने कहा, “मोदी यह महसूस करने में असफल रहे कि देश के लोग जानते हैं कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान किया है और मोदी द्वारा फैलाई जा रहे कीचड़ में नहीं फंसेंगे।”