IANS

लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम कर रही सरकार : नीतीश

 पटना, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को व्यवसायियों और उद्यमियों को भरोसा दिया कि बिहार सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम कर रही है।

 पटना में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित ‘उद्यमी पंचायत’ में उद्योगपतियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की।

मुख्यमंत्री ने उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोगों के संबंध में कहा कि जो उद्योगपति निजी सुरक्षा चाहते हैं, उसके लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी सिक्योरिटी) की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, जो यह आकलन करेंगे कि किसे सुरक्षा दी जाए।

उन्होंने कहा कि बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल की बेगूसराय और डुमरांव में दो बटालियनों का गठन किया जाएगा, जिसके लिए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य में अपराधिक घटनाओं में कमी आने का दावा करते हुए कहा, “हाल ही में हुई हत्या हम सब के लिए काफी दुखद रही है। उसकी मॉनीटरिंग पुलिस महानिदेशक स्तर पर हो रही है, इसके लिए विशेष जांच दल का भी गठन किया गया है। हमारे कार्यालय से भी इन सबकी जानकारी लगातार ली जा रही है।”

उन्होंने कहा कि व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बेहतर ‘गवर्नेस’ के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और इसके लिए कोई समझौता नहीं करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक नीति में आप सभी भागीदार हैं, आपके सहयोग से राज्य का विकास होगा और आपका भी फायदा होगा।

बिहार में पिछले कुछ दिनों में व्यवसायियों की हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार ‘लैंड लॉक्ड स्टेट’ है, यहां कोई बड़ा उद्योग नहीं लग पा रहा है। यहां माइक्रो इंडस्ट्री लेवल को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिसके लिए जो भी संभव है, हम लोग कर रहे हैं।”

बिजली संबंधी समस्या का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2019 तक बिजली के जर्जर तारों को बदल दिया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र में ‘एग्रीकल्चर फीडर’ के माध्यम से किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

उद्यमी पंचायत में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष क़े पी़ एस़ केशरी, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पी़ क़े अग्रवाल, कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिन्हा, महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा, बिहार राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता, एसोचेम बिहार रीजन के अध्यक्ष राम लाल खेतान सहित कई संगठनों के लोगों ने भाग लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close