IANS

अगस्ता वेस्टलैंड में शीर्ष नेतृत्व का नाम सामने आने से कांग्रेस घबराई : जयराम ठाकुर

 शिमला, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का नाम सामने आने से पार्टी के नेता बुरी तरह से घबरा गए हैं और हताशा में बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।

  यहां संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा, ” 37 अरब रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के अंतर्गत भारत को हेलिकॉप्टर खरीदने थे, जिसमें 360 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया। अब, जब केंद्र में मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी मिशेल को प्रत्यारोपित कर भारत लाई है तो कांग्रेस ने तुरन्त आरोपी को बचाने और गांधी परिवार का राज खुल जाने के डर से हो-हल्ला शुरू कर दिया है।”

जयराम ठाकुर ने कहा कि 29 दिसम्बर 2018 को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में खुलासा किया कि जांच में जेम्स क्रिश्चियन मिशेल ने ‘मिसेज गांधी’ का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि इस सौदे में भ्रष्टाचार का मामला सबसे पहले इटली की अदालत में उठा और तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की अदालत को न तो दस्तावेज उलब्ध करवाए और न ही जांच में कोई सहयोग दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपने बड़े नेताओं को बचाने के लिए सच्चाई छुपाने की साजिश की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की बौखलाहट इसलिए भी दिख रही है कि बिचौलिये का काम करने वाले इटली के नागरिक मिशेल ने ‘मिसेज गांधी’ का नाम लेकर कांग्रेस की पोल खोल दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब अपने शीर्ष नेतृत्व को बचाने के लिए बेबुनियाद बयान दे रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मिशेल के खुलासे से उनकी पोल खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे कि उन्हें फंसाया गया है लेकिन वास्तविकता यह है कि मिशेल द्वारा उनके शीर्ष नेता का नाम लेने से सब कुछ स्पष्ट हो गया है कि तत्कालीन संप्रग सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज भारत की पहचान विश्व शक्ति के रूप में बनी है और देश निरन्तर विकास पथ पर अग्रसर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close